
हैदराबाद, 31 अक्टूबर: अजित चव्हाण (14 अंक) के दम पर यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। मुंबा ने गुरुवार को गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में सीजन के 28वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्श को 39-37 से हरा दिया।
यू मुंबा के लिए अजित चव्हाण ने सबसे ज्यादा 14 अंक लिए जबकि आमिरमोहम्मद जफरदानिश ने चार अंक चुराए। वहीं, जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए नीरज नरवाल (12 अंक) ने सुपर-10 लगाया जबकि कप्तान अर्जुन देशवाल और अंकुश राठी ने चार-चार अंक लिए।
यू मुंबा की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम के अब 13 अंक हो गए हैं। वहीं, पूर्व चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमें अपना पिछला मैच टाई खेलकर इस मुकाबले में जीत के लिए उतरी। सधी शुरुआत के बाद दोनों ने पहले कुछ मिनटों तक अपनी रणनीतियों को अमल में लाना शुरू कर दिया। लेकिन यू मुंबा आज एक अलग प्लान के साथ उतरी और वो अजित चव्हाण को लगातार रेडिंग में भेज रही थी। अजित आज शानदार फॉर्म में थे और इसी बदौलत पहले पांच मिनट तक यू मुंबा एक प्वॉइंट से आगे थी और उसका स्कोर 4-3 का था।
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए कप्तान अर्जुन पहले 10 मिनट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। लेकिन अंकुश राठी और नीरज के दम पर जयपुर ने लगातार दो सुपर टैकल करके खुद को 9-8 से आगे कर लिया। इसके बावजूद यू मुंबा ने पहले तो स्कोर को 9-9 से बराबरी पर ला दिया और फिर लीड कायम कर ली।
मैच के 12वें मिनट में जयपुर आखिरकार खुद को ऑलआउट होने नहीं बचा पाई और यू मुंबा ने 13-10 का स्कोर बना लिया। मुंबा ने यहां से पांच प्वॉइंट की लीड बना ली और स्कोर को 17-12 कर कर दिया। रेडर अजित और डिफेंडर रिंकू की बदौलत मुंबा पहले हाफ समाप्ति से पांच मिनट पहले तक अपनी स्थिती मजबूत कर चुकी थी। यू मुंबा ने इसके साथ ही 19-16 से पहले हाफ को अपने पक्ष में रखा।
जयपुर का डिफेंस दूसरे हाफ में चलने लगा और फिर रेडिंग में भी अंक लेकर टीम ने वापसी करनी शुरू कर दी। 25वें मिनट में जाकर अजित चव्हाण ने अपना सुपर-10 पूरा कर लिया और मुंबा को लीड में बनाए रखा। लेकिन उसकी ये लीड उस समय हवा में उड़ गया जब जयपुर ने अगले ही मिनट में मुंबा को ऑलआउट करके 25-24 की बढ़त बना ली।
पूर्व चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने हालांकि 30वें मिनट में लीड गंवा दी और स्कोर 27-27 की बराबरी पर आ चुका था। अंतिम 10 मिनटों के खेल में दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लेकिन मुंबा के पास दो लीड थी और स्कोर 30-28 से उसके पक्ष में था।
रोहित राघव ने डू ऑर डाई में डूबकी लगाते हुए मुंबा की बढ़त को और मजबूत कर दिया। हालांकि नीरज नरवाल ने 37वें मिनट में सुपर रेड लगाकर जयपुर को तीन अंक दिला दिया। इसकी बदौलत स्कोर जयपुर ने स्कोर को फिर से 32-32 से बराबरी पर ला दिया। नीरज ने इसी रेड में अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया।
जयपुर के बाद मुंबा के लिए भी रोहित ने सुपर रेड लगाकर चार प्वॉइंट की लीड बना ली और स्कोर को 36-32 तक पहुंचा दिया। मुंबा ने अंतिम मिनटों में पांच प्वॉइंट की लीड कायम कर ली। अंतिम रेड में जयपुर ने सुपर टैकल से दो अंक जरूर लिए, लेकिन मुंबा ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 39-37 के स्कोर के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।